हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का भव्य आयोजन, BEO ने बताए आयोजन के फायदे
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानापुर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
एडीओ पंचायत व खंड शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ
आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी निपुणता अभियान को बढ़ाने की अपील
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानापुर में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत व खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय अवधेश नारायण सिंह द्वय ने माँ सरस्वती के तैलीय चित्रण पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आपको बता दें कि इस अवसर पर स्वागत भाषण में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हमारे ब्लाक में अभी तक 62 विद्यालय निपुन विद्यालय हो गया है और आगे हो रहा है। कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्टर्ड छात्रों को भी निपुण बनाना है।इसपर भी समन्वय स्थापित कर काम करने की आवश्यकता है। इसके बाद प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच पांच निपुण छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह और ए आरपी अशोक पाल ,संजय यादव व संजय प्रजापति ने भीअपने विचार रखे।
इस अवसर पर जैद अहमद खान,राम सिंह गहरवार, रमाकांत सिंह,राजनाथ,मृगेंद्र विजय बहादुर सिंह,घनश्याम सिंह,चंद्रभान प्रदीप विश्वकर्मा, राजेन्द्र यादव इत्यादि उपस्थित थे। संचालन इरफान अली मंसूरी ने किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






