हैंडपंप खराब होने से पानी को तरसे ग्रामीण, महुअरकला में विरोध प्रदर्शन
प्रशासन से हैंडपंप के मरम्मत की मांग
जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन
ग्राम प्रधान गिरिजा देवी ने दिया है आश्वासन
चंदौली जिले के महुअरकला गांव के ग्रामीण इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव में विगत कई महीनों से हैंडपंप खराब पड़े हैं, जिससे लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गर्मी के इस दौर में यह संकट और भी गंभीर होता जा रहा है।
रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन कर प्रशासन और पंचायत से हैंडपंपों की मरम्मत की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक हैंडपंप को तो आपसी चंदा इकट्ठा कर किसी तरह ठीक करवाया गया, लेकिन दूसरा हैंडपंप लगभग चार वर्षों से खराब हालत में पड़ा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव कभी-कभार गांव आते हैं और प्रधान से औपचारिक मुलाकात कर लौट जाते हैं, जबकि गांव की मूलभूत समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान की राजनीतिक उदासीनता के कारण लोग जल संकट से जूझ रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम प्रधान गिरिजा देवी ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा के भीतर हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हुई, तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में कुंजन यादव, जितेन तिवारी, परशुराम सिंह, गोपी गुप्ता, गुड्डू यादव, पवन, जितेंद्र समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों की मांग है कि इस गंभीर समस्या का तत्काल स्थायी समाधान किया जाए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






