हनुमान मंदिर सुंदरीकरण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम, स्थानीय लोग कर रहे सामूहिक प्रयास
इनायतपुर गांव में है हनुमान जी का मंदिर
संयुक्त प्रयास से शुरू हुआ भूमि पूजन
सैयदराजा विधायक के प्रतिनिधि अन्नु सिंह रहे मौजूद
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के इनायतपुर गांव के ठीक दक्षिण तरफ हनुमान जी का मंदिर है। यह मंदिर बहुत पुराना और जर्जर हालत में पड़ा हुआ था। इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा पहल की जा रही है। मंदिर के छत के ऊपरी हिस्सा टूट कर गिर रहा है। इस मंदिर के मरम्मत के लिए लोग एकत्रित होकर प्रयास कर रहे हैं।
इस बारे में बताया जा रहा है कि मंदिर की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने पूजा पाठ कर छत व मंदिर के सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ कराने की पहल की। इनायतपुर गांव के लोगों ने मंगलवार को भूमि पूजन कर मरम्मत करने की शुरुआत करने के दौरान लोगों ने कहा कि मंदिर की छत जीर्णशीर्ण होने से गिरने का भय बराबर बना रहता है। लोगों को हमेशा भय बना रहता है कि कहीं बारजा टूट कर गिर न जाए।
इनायतपुर गांव के लोगों ने संयुक्त रूप के सहयोग से मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के बाद भगवान की सुंदर आरती हुई। इसके बाद गांव के सभी लोग इकट्ठा होकर प्रसाद ग्रामीणों में वितरण किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित पुजारी ने चौपाई के माध्यम से कहा कि ...ज्यों इच्छा करिहहूं मन माही। हरिप्रसाद कछु दुर्लभ नाहीं। जिसका अर्थ स्पष्ट है कि जिसके हृदय में भगवान के प्रति सच्चा भाव और सच्चा विश्वास जागृत होता है, उनके लिए दुनिया में कोई भी वस्तु दुर्लभ नहीं है। जीवन में भक्ति आ जाए बड़े लोगों का आदर भाव आ जाए तो तरक्की संभव है।
इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नु सिंह साथ में मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य, हवलदार राय, धनेश राजभर, छबीले राजभर, मुकेश राजभर, बबलू तिवारी, रमेश राजभर, विकेश राजभर, चंदन राजभर, छोटू राय, सुभाष राय, राजा बाबू राय, रोहित राय, ब्रह्मा राय, विनोद राय, अरुण राय, विकास राय, रितेश राय जैकी रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






