जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक सुशील सिंह ने रामनवमी के दिन किया हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य का भूमि पूजन

इस मौके पर विधायक ने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा दिए गए इस बजट से मंदिर परिसर में एक हाल, शौचालय, मुख्य द्वार और बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा।
 

धानापुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

पर्यटक विभाग की ओर से 95.82 लाख रुपए का बजट मंजूर

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम  कराएगा कार्य

चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील सिंह ने रामनवमी के शुभ अवसर पर धानापुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह भी मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम और हनुमान जी की एक दूसरे के प्रति गहरी आस्था थी। दोनों की पूजा देशभर में की जाती है। धानापुर के इस प्राचीन मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर एक बार फिर सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पर्यटक विभाग की ओर से 95.82 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है।

 mla sushil singh
इस मौके पर विधायक ने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा दिए गए इस बजट से मंदिर परिसर में एक हाल, शौचालय, मुख्य द्वार और बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए स्वीकृत बजट के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम गुणवत्ता का काम करना सुनिश्चित कराएगा।

 विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए लगातार अपने स्तर से प्रयास कर रही है और इसी क्रम में इस योजना को स्वीकृत प्रदान कर मंदिर का जीर्णोद्धार  कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों को विधायक सुशील सिंह ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मंदिर के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा और आस्था है। इसीलिए इस मंदिर की मरम्मत की मांग को सरकार के समक्ष रखा गया है, जिसके बाद इस पर स्वीकृति मिली है और इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है।

 mla sushil singh

 इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के साथ सत्यवान मौर्य, राजेश तिवारी, नरेंद्र तिवारी, शशिकांत रस्तोगी, गोपाल बिन्द, नंदकुमार सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता मुकुंद रस्तोगी तथा संचालन राजेश्वर सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*