कब चलेगी धानापुर में हेल्थ ATM वाली मशीन, एक साल से फांक रही है धूल, कौन है इसका जिम्मेदार
धानापुर सीएचसी में सालभर से पड़ी है मशीन
दौरे में सीएमओ साहब ने देखा था हाल
टेस्ट स्ट्रिप के अभाव में नहीं मिल रहा मरीजों को लाभ
कई महीनों से शोपीस पड़ा हेल्थ एटीएम
चंदौली जिले के धानापुर में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग एक वर्ष पूर्व मरीजों के खून की जांच के लिए लगाई गई हेल्थ एटीएम टेस्ट स्ट्रिप के अभाव में धूल फांक रही है।
आपको बता दें कि मरीजों की जांच के लिए करीब पांच लाख रुपये की लागत से लगी हेल्थ एटीएम अधिकारियों के उदासीनता के कारण शो पीस बनकर रह गई है।
बताते चलें कि हेल्थ एटीएम से कई तरह की जांचें होती हैं लेकिन मशीन का उपयोग न होने से मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही हैं। मशीन के संचालन के लिए किसी कर्मचारी को प्रशिक्षित नहीं किया गया है। जिससे इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश प्रसाद ने बताया कि टेस्ट स्ट्रिप नहीं होने और इसके लिए कोई बजट मिलने से हेल्थ एटीएम से जांच नही हो रही है। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*