सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेक-अप, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से हुआ परीक्षण
चंदौली जिले में आज जीवक आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर कमालपुर एकौनी चंदौली उत्तर प्रदेश द्वारा सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्र-छात्राओं के द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे की उपस्थिति में छात्र संघ अध्यक्ष ऋषिकेश भारती प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव द्वारा एक दिवसीय शिविर के माध्यम से 350 छात्र-छात्राओं का प्राकृतिक परीक्षण कराया गया ।
इस दौरान प्राचार्य ने शिविर के उद्घाटन सत्र में बताया कि आयुर्वेदिक विधि द्वारा सहज सरल एवं सफल इलाज किया जा सकता है, यह भारत की प्राचीन चिकित्सकीय पढ़ती है। जिसकी इलाज के माध्यम से अनेक असाध्य रोगों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में कॉलेज की अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार गौतम, डॉ दिनेश कुमार वर्मा, डॉक्टर अमित कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, डॉक्टर अभय कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*