जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चहनिया ब्लाक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव को हाईकोर्ट ने किया खारिज, जीत बता रहे अरुण जायसवाल

चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर विगत कई महीनों से उठापठक चल रही थी । प्रमुख के खिलाफ़ याचिकाकर्ता नरेंद्र कुमार गुप्ता ने 15 मार्च 24 को हाईकोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव के लिए दाख़िल किया था,  जिसमें 66 बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर थे। हालांकि उसमें से 14 बीडीसी सदस्य हस्ताक्षर संख्या में मुकर गये।
 

चहनिया ब्लाक मुख्यालय में खुशी का माहौल

हाईकोर्ट के आदेश बाद ब्लॉक प्रमुख ने मनायी खुशी

क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मिठाई खिलाकर जाहिर की खुशी 

चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक में विगत कई महीनों से विकास खंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख की कुर्सी को लेकर काफी उठापटक की स्थिति के बाद आखिरकार हाईकोर्ट का आदेश वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल के पक्ष में आ गया है। पक्ष में फैसला आने से ब्लॉक प्रमुख समर्थकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गुरुवार को चहनिया ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल को माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। वहीं इस दौरान प्रमुख बुराई पर सच्चाई की जीत बताते हुए विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा। 
      
 चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर विगत कई महीनों से उठापठक चल रही थी । प्रमुख के खिलाफ़ याचिकाकर्ता नरेंद्र कुमार गुप्ता ने 15 मार्च 24 को हाईकोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव के लिए दाख़िल किया था,  जिसमें 66 बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर थे। हालांकि उसमें से 14 बीडीसी सदस्य हस्ताक्षर संख्या में मुकर गये।

कहा जा रहा है कि ब्लॉक में कुल सदस्यों की संख्या 105 है। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में केवल 52 ही बीडीसी थे। वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की आधे से अधिक संख्या होनी चाहिए। ऐसा न होने पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खरिज कर दिया गया है।

 ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने पत्रकारों को वार्ता के दौरान कहा कि विकास खंड क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य किसी के बहकावे में न आयें। बैठक में अपने ग्राम सभा के विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव दें। जो भी स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ साफ-सफाई, रोशनी के लिए सोलर, हाइमास्ट लाइट, सीसी रोड, नाली निर्माण, खड़ंजा  तालाब सुंदरी करण अन्य निर्माण कार्य कर को धरातल पर उतारने के साथ ही चहुंमुखी विकास का दावा करते हुए चहनिया विकास खंड को प्रदेश में प्रथम स्थान लाने  का वादा किया।

 विगत चार पांच महीने पूर्व विपक्षियों ने प्रयागराज हाईकोर्ट न्यायालय में अविश्वास प्रस्ताव के लिए अर्जी डाली थी, जिसको माननीय हाईकोर्ट न्यायालय ने सिरे से खारिज कर दिया है, जिससे वर्तमान ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में निर्णय माना जा रहा है। उन्होंने इस फैसले को लेकर खुशी जतायी है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य व समर्थकों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया है।
              
 इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट गृजेश सिंह, सतेन्द्र सिंह बब्बू , बालमूर्ति यादव, डोमन राम, अजीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, बंशीधर निषाद,रंगीले प्रसाद, हरिदास निषाद, अमित पासवान, अखिलेश , हजारी, सौरभ, राकेश राम, जसवंत पासवान आदि लोग मौजूद रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*