जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में एक अनोखा मामला, मृतक को महिला बता रही है अपना पति

महिला द्वारा मृतक को अपना पति बताने और कोर्ट मैरिज का दावा करने के बाद अब यह मामला और अधिक पेचीदा हो गया है। परिजन महिला के इस दावे को खारिज कर रहे हैं।
 

कई महीने से लापता हीरालाल की संदिग्ध हालात में मौत

शव के साथ पहुंची अनजान महिला ने बताया पति

पुलिस करा रही है लाश का पोस्टमार्टम

मौत के कारणों का होगा खुलासा

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के बड़ौरा बभनौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अनजान महिला गांव में एक शव लेकर पहुंची और मृत व्यक्ति को अपना पति बताने लगी। मृतक की पहचान गांव के निवासी हीरालाल दुबे के रूप में हुई है, जो पिछले पांच से छह माह से घर से लापता थे।

महिला का दावा है कि उसने हीरालाल दुबे से कोर्ट मैरिज की थी और वे दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। वहीं, गांववालों और परिजनों के लिए यह दावा चौंकाने वाला था, क्योंकि किसी को इस विवाह की जानकारी नहीं थी। परिजनों ने महिला के दावे पर संदेह जताया है और मौत को संदिग्ध बताया है।

बताया जा रहा है कि हीरालाल की मौत वाराणसी स्थित बीएचयू में इलाज के दौरान हुई है। हालांकि, उनकी मृत्यु कैसे हुई — इसे लेकर परिजन शंका जता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि हीरालाल को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, और अचानक मौत होना सवाल खड़ा करता है।

धानापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने जानकारी दी कि मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि यदि मृत्यु में कोई संदिग्ध पहलू सामने आता है, तो उस दिशा में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

महिला द्वारा मृतक को अपना पति बताने और कोर्ट मैरिज का दावा करने के बाद अब यह मामला और अधिक पेचीदा हो गया है। परिजन महिला के इस दावे को खारिज कर रहे हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है और लोग असमंजस में हैं कि अचानक लापता हीरालाल की लाश एक अनजान महिला के साथ गांव कैसे पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमय मौत से जुड़ी गुत्थियां सुलझने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*