पीस कमेटी की बैठक में शराब की दुकानों को हटाने की मांग, होलिका जलाने की जगह फाइनल

कमालपुर के पंचायत भवन प्रांगण में जलेगी होलिका
बैठक में हुआ फैसला
कस्बे से अगले सत्र में हट जाएगी शराब की दुकान
चंदौली जिले की कमालपुर चौकी पर पीस कमेटी की बैठक बुद्धवार की रात्रि 9 बजे सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक, सीओ सकलडीहा राजेश राय, आबकारी इंस्पेक्टर प्रीतम अग्निहोत्री, थाना प्रभारी अमित कुमार, चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता आदि अधिकारियों ने शिरकत की।

इस बैठक में एसडीएम मनोज पाठक ने कहा होली एवम शबेरात का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाने और दोनों त्योहारों पर आपसी प्रेम को बढ़ावा देने की कोशिश करें। बैठक में व्यापारियों ने होलिका दहन के लिए स्थान की मांग की और कहा कि इससे पूर्व बीच सड़क पर पानी टँकी के पास होलिका जलती थी, जिसे अधिकारियों ने कहा कि सड़क आरसीसी बन गयी है और अब आग की धमक से सड़क फट जाएगी। साथ ही सड़क ऊंची होने से विद्युत तार आग की लपटों से पिघल सकता है, जिससे घटना हो सकती है।
वहीं जमुर्खा नई बाजार के व्यापारियों ने यूनियन बैंक के पास सड़क पर होलिका दहन करते थे। उनको भी मना किया गया है और क्षेत्रीय लेखपाल को जमीन चिन्हित करने की बात कही गयी है।
बैठक में बीच चौराहे से शराब की दुकानों को बाजार से बाहर करने की व्यापारियों ने मांग की ताकि शराबियों से होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके। मीटिंग समाप्त होते ही अधिकारियों ने शराब की दुकानों को देखा और दुकानों से सौ मीटर की अंदर बालिका विद्यालय ,राम जानकी मन्दिर और मस्जिद के समीप होना पाया। जिससे अबकारी इंस्पेक्टर प्रीतम अगनहोत्री ने कहा कि अगले सत्र में दुकानों की चौहद्दी चेंज कर दी जाएगी।
गुरुवार को राजस्व निरक्षक संग लेखपालों की टीम कमालपुर चौकी पहुंची ग्राम प्रधानों के सामने होलिका दहन के लिए उपयुक्त जमीन तलासे गए, जिसमे कमालपुर प्रधान सुदामा जायसवाल व पूर्व प्रधान दयाराम ने वैकल्पिक व्यवस्था पंचायत भवन प्रांगण में जलाने की बात कही। जबकि जमुर्खा में पूर्ववर्ती स्थान जमुर्खा गांव स्थित पंचायत भवन के पास पोखरे के भीटे पर होलिका जलाने की सहमति बनी। इस बात पर प्रधान नरसिंह राम व पूर्व प्रधान मनोज सिंह मुन्ना की भी सहमति दिखी। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष कुमार एवं राजस्व निरक्षक ने रिपोर्ट लगाकर चौकी प्रभारी को छाया प्रति देकर चले गए।
बैठक में पूर्व प्रधान दयाराम यादव, सुनील उपाध्याय, शंकर गुप्ता, जोगिंदर कुशवाहा, शिवजी वर्मा, दिलीप त्रिसूलिया, इजहार, शकील अहमद, नियजुद्दीन, संजय त्रिसूलिया सहित अन्य रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*