जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली मिलन समारोह का आयोजन, अबीर गुलाल लगाकर दिया 400 पार का संदेश

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए।
 

 भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने खेली होली

कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर दिया संदेश

मिशन 400 पार को पूरा करने का संदेश

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के बठ्ठी में भारतीय जनता पार्टी सकलडीहा  पूर्वी मंडल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  होली मिलन समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व संचालन महामंत्री  मुसाफ़िर प्रजापति ने किया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे । सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी ।

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। कार्यकर्ताओं के बल पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में 400 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। हमारी पार्टी ये चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़कर विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने बताया कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है। आनंद के साथ होली मना कर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है ।

holi milan samaroh

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी , पीयूष यादव, रामसुंदर चौहान, भानु प्रताप सिंह, विजय  गुप्ता, शैलेंद्र पाण्डेय, अमरजीत राजभर, प्रेमशंकर पाण्डेय, कुमुदबिहारी सिंह, मंजू राजभर, निर्मला देवी, प्यारे लाल चौहान, राजनाथ मौर्या, नंदलाल मौर्या, देवेंद्र पाण्डेय, सतीश दूबे, श्रीप्रकाश सिंह, संजय सिंह, दशमी, विजेंद्र, रोहित जायसवाल, पंचम चौहान सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*