आगलगी से पूरी गृहस्ती जलकर खाक, पूरा गनेश के लोगों ने मिलकर बुझायी आग
गांव के लोगों ने बताया कि आग की लपटें और धुंआ को देख घर के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गये तो झोपड़ी में बधी गाय, भैंस को किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि परिवार में रह रही एक महिला और चार बच्चियों को कोई नुकसान नहीं पहुंच पाया । घर में खाने के लिए रखे गेहूं,चावल जैसे सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गई। शाम को खाने ले लिए कुछ नहीं बचा।
बताया जा रहा है कि पंधारी एक मजदूर आदमी है। दिन भर मेहनत मजदूरी करता है और अपने परिवार का भरण,पोषण करता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है की हम लोग प्रशासन को फोन किए लेकिन उधर से कुछ जवाब नहीं मिला न कोई आया। पड़ोस के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से आग पर काबू पाया।
अब लोगों ने अफसरों से जनप्रतिनिधियों से पंधारी की मदद करने की अपील की है, ताकि परिवार के पास अन्न का संकट न हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*