देखें चहनियां चौराहे पर लगे भीषण जाम की तस्वीरें, कई घंटे लोग होते रहे परेशान
पुलिस की निष्क्रियता से लगता है जाम
चहनियां चौराहे पर शाम को अब अक्सर लग जाता है जाम
पुलिस को छुड़ाने में आता रहता है पसीना
चंदौली जिले के चहनियां कस्बा में जाम की समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और इससे चौराहे को मुक्त कराने के लिए पुलिस या ट्रैफिक का कोई सिपाही नहीं दिखता है। शुक्रवार की शाम को एक बार फिर से भीषण जाम लग गया।
इसके चलते लोग करीब दो घण्टे तक परेशान रहे। चौराहे पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था । बाद में पहुँचे पुलिस व कस्बावासियों ने जाम को समाचार लिखे जाने तक छुड़ाने में व्यस्त रहे।
चहनियां कस्बा में शुक्रवार की शाम को भीषण जाम लग गया । पांचों मार्ग सकलडीहा, बलुआ, सैदपुर, धानापुर व मुगलसराय पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी । उस समय चौराहे पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थे । तब तक कस्बा के लोग जाम छुड़ाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान वाहनों स्वामियों से तू तू मैं मैं भी होती नजर आयी। जाम में फंसे कोई वीआईपी ने अधिकारियों को फोन कर दिया।
कहा जा रहा है कि जाम की सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस की जाम छुड़ाने में पसीने छूट गये । करीब दो घण्टे तक जाम में लोग परेशान रहे। चौराहे पर पुलिस न होने के कारण वाहन जैसे तैसे खड़ा करके या फिर उल्टा सीधा चलने के कारण जाम लगा रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*