जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें चहनियां चौराहे पर लगे भीषण जाम की तस्वीरें, कई घंटे लोग होते रहे परेशान

चंदौली जिले के चहनियां कस्बा में जाम की समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और इससे चौराहे को मुक्त कराने के लिए पुलिस या ट्रैफिक का कोई सिपाही नहीं दिखता है। शुक्रवार की शाम को एक बार फिर से भीषण जाम लग गया।
 

पुलिस की निष्क्रियता से लगता है जाम

चहनियां चौराहे पर शाम को अब अक्सर लग जाता है जाम

 पुलिस को छुड़ाने में आता रहता है पसीना

 

चंदौली जिले के चहनियां कस्बा में जाम की समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और इससे चौराहे को मुक्त कराने के लिए पुलिस या ट्रैफिक का कोई सिपाही नहीं दिखता है। शुक्रवार की शाम को एक बार फिर से भीषण जाम लग गया।

huge jam at Chahaniya

इसके चलते  लोग करीब दो घण्टे तक परेशान रहे। चौराहे पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था । बाद में पहुँचे पुलिस व कस्बावासियों ने जाम को समाचार  लिखे जाने तक छुड़ाने में व्यस्त रहे। 

huge jam at Chahaniya


            
चहनियां कस्बा में शुक्रवार की शाम को भीषण जाम लग गया । पांचों मार्ग सकलडीहा, बलुआ, सैदपुर, धानापुर व मुगलसराय पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी । उस समय चौराहे पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थे । तब तक कस्बा के लोग जाम छुड़ाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान वाहनों स्वामियों से तू तू मैं मैं भी होती नजर आयी। जाम में फंसे कोई वीआईपी ने अधिकारियों को फोन कर दिया।

huge jam at Chahaniya

कहा जा रहा है कि जाम की सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस की जाम छुड़ाने में पसीने छूट गये । करीब दो घण्टे तक जाम में लोग परेशान रहे। चौराहे पर पुलिस न होने के कारण वाहन जैसे तैसे खड़ा करके या फिर उल्टा सीधा चलने के कारण जाम लगा रहा।

huge jam at Chahaniya

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*