फांसी लगाने से हुयी थी ज्योति की मौत, दहेज हत्या में जेल गए पति और सास
दहेज हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मां-बेटे को भेजा जेल
बुधवार को हो गयी थी ज्योति की मौत
बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय के निर्देशन में दिनांक 12 जून 2024 को ग्राम मुरलीपुर निवासिनी महिला की फांसी लगाकर दहेज के लिये उसके ससुराल वाले हत्या कर देने के मामले में वांछित मां व बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है।
मामले में बताया जा रहा है कि मृतका के भाई कृपाशंकर की तहरीर पर थाना धीना पर मुकदमा अपराध संख्या 38/2024 धारा 498ए/304-बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। नामजद अभियुक्तों की तलाश में धीना पुलिस जब ग्राम मुरलीपुर मृतका के ससुराल पहुंची तो मृतका का पति पवन व सास बिन्दा देवी घर पर मौजूद मिले, जिन्हें गुरुवार कि सुबह करीब 7 बजे उनके घर से गिरफ्तार कर अवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
पकड़े गये दोनों आरोपियों के नाम पवन कुमार पुत्र स्व. महेन्द्र बिन्द और बिन्दा देवी पत्नी स्व. महेन्द्र बिन्द बताया जा रहा है।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रमेश यादव, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल प्रेमनारायण, विपिन यादव, अंकित वर्मा के साथ महिला कांस्टेबल वन्दना गौतम शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*