बाइक को बचाने में पलटा टैम्पू, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
टैंपू पलटने की घटना में राजेंद्र की मौत
पत्नी का चल रहा है इलाज
दवा लेने के लिए कमालपुर की ओर जा रहे थे पति-पत्नी
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के ढोढ़ियां गांव के समीप मंगलवार अपराह्न एक बजे सकलडीहा की तरफ से एक ऑटो सवारी लेकर कमालपुर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक ऑटो चालक बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने तरफ पलट गया। इस हादसे में घायल पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी घायल है।
इस एक्सीडेंट के बाद ऑटो में सवार राजेंद्र कुमार (35 वर्ष) और उसकी पत्नी कविता देवी (32 साल) को गंभीर चोट लगी। गंभीर रूप से घायल देखने के बाद लोगों ने राजेन्द्र कुमार को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक ने मरीज की स्थिति की गंभीरता को देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वहीं जब सरकारी एम्बुलेंस 108 से घायल को जिला अस्पताल की ओर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में डेढ़ावल के समीप मौत हो गयी। शव को सकलडीहा पुलिस ने पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दी।
बताया जा रहा है कि मृतक अलीनगर थाना के पास रेवा गांव का रहने वाला है। मृतक राजेंद्र कुमार अपनी पत्नी कविता के साथ ऑटो से कमालपुर इलाज के लिए जा रहा था। ढोढ़िया गांव के समीप बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी। एक्सीडेंट के बाद ऑटो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायलों को देखने वालों की काफ़ी भीड़ लग गयी।
चौकी इंचार्ज सुरेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। साथ ही मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*