बीवी और मां ने शराब पीने से रोका तो सोनू ने फांसी लगाकर दे दी जान
बलुआ थाने के मजिदहां गांव की घटना
शराब पीने से मना करने युवक ने लगायी फांसी
मौत के बाद पूरे परिवार में मचा कोहरान
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मजिदहां गांव में माता व पत्नी द्वारा मना करने पर शनिवार की शाम को 24 वर्षीय युवक सोनू राम ने फांसी लगाकर जान दे दिया। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि मजिदहां के रहने वाले सोनू राम पुत्र स्व. बलिराम मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता था । सोनू को एक चार वर्षीय पुत्र अंकुश है। वह प्रतिदिन शराब के नशे में धुत होकर घर आता था। आये दिन शराब पीने को लेकर घर मे किचकिच होती रहती थी। पत्नी सीमा देवी व माता लक्ष्मीना देवी शराब पीने के लिए मना करते थे।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देकर बताया कि शनिवार को भी शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर नशे में धुत युवक कमरे में चला गया। परिजन समझे कि नित्य की भांति सोने चला गया है, लेकिन वह टीनशेड में लगी बांस के सहारे साड़ी से फंदे पर झूल गया, जिससे तत्काल उसकी मौत हो गयी।
कुछ देर बाद पत्नी कमरे में गयी तो फंदे पर लटकता देख शोर मचाने लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर चौकी इंचार्ज मारूफपुर अभिषेक शुक्ला पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद माता, पत्नी, बड़े भाई प्रकाश सहित अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*