जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ICSE बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

चंदौली जिले के छात्र-छात्राओं के लिए आईसीएसी बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। जिसमें  धानापुर के स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल का नतीजा शत प्रतिशत रहा।
 

91 प्रतिशत अंक पाकर हर्ष पूरे विद्यालय में प्रथम

प्रिंसिपल शाहिना खानम ने सभी को दी बधाई

छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मनाया गया जश्न

चंदौली जिले के छात्र-छात्राओं के लिए आईसीएसी बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। जिसमें  धानापुर के स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल का नतीजा शत प्रतिशत रहा। इस दौरान सभी बच्चों के सफल होने पर शिक्षकों के द्वारा बधाई दी गयी।

स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के हर्ष विश्वकर्मा पुत्र सुशील विश्वकर्मा परीक्षा में 91% प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम पहला स्थान हासिल किया। वहीं  दूसरे स्थान पर  विवेकानंद बिंद पुत्र संजय बिंद ने थे, जिन्होंने 85% अंक हासिल किया है। इसके अलावा अब्दुल्लाह उमैर पुत्र मरहूम अनीस खान ने 83% एवं कुमकुम द्विवेदी पुत्री रमेश द्विवेदी ने भी 83% अंक प्राप्त किया है। 

रिजल्ट निकलने के बाद स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शाहिना खानम ने सफल छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य रूप से मृत्युंजय सिंह, बृजेश सिंह, रश्मि वर्मा, अभिनंजय त्रिपाठी, आशीष कुमार साहू , धीरेन्द्र यादव, सुनील कुमार शर्मा एवं सभी अध्यापक एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*