धीना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर, पुलिस बनी मूकदर्शक
धीना थाना क्षेत्र के गांवों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
नाबालिग चालक चला रहे हैं लोडेड ट्रैक्टर
नियमों की उड़ रही धज्जियां
धीना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवो दिग्घी, बहेरी, जमुरखा और अहिकौरा में बीते एक सप्ताह से अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य दिन-रात जारी है। ग्रामीणों के अनुसार यह पूरा धंधा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बेखौफ चल रहा है। मिट्टी कि अवैध खनन कर नजदीकी कस्बा कमालपुर जनौली आसपास गावों में नौ सौ एक हजार रूपये ट्राली बेचीं जा रही है ।
आपको बता दें कि क्षेत्र की कई सड़कें ऐसी ट्रैक्टर-बोगियों से फर्रटा भर रही है जो बिना किसी वैध अनुमति के मिट्टी लादकर दौड़ रही हैं। खनन का यह अवैध कारोबार रात के अंधेरे में और भी तेज हो जाता है। स्थिति इतनी गंभीर है कि ट्रैक्टरों में अक्सर नाबालिग लड़के शराब के नशे में धुत होकर तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाते हुए वाहन चला रहे हैं, जिससे पीछे से वाहनों द्वारा दी गयीं ध्वनि नहीं सुन पा रहें है। जिससे हादसों की आशंका और भी बढ़ गई है। दुर्घटना कभी भी बड़ी हो शक्ति है सायद पुलिस बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






