जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के एक और सेना जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, आज होगा अंतिम संस्कार ​​​​​​​

चंदौली जिले के बलुआ थाना के सरफुद्दीनपुर गांव निवासी और राजस्थान के अलवर में तैनात  सैन्यकर्मी मनीष कुमार सिंह (40) का बीते दिनों ड्यूटी के दौरान ही निधन हो गया।
 

राजस्थान के अलवर में तैनात सैन्यकर्मी मनीष कुमार सिंह की हुई मौत

बलुआ थाना के सरफुद्दीनपुर गांव के है निवासी, परिवार में मचा है कोहराम

आज सरफुद्दीनपुर गांव आएगा उनका पार्थिव शरीर

चंदौली जिले के बलुआ थाना के सरफुद्दीनपुर गांव निवासी और राजस्थान के अलवर में तैनात  सैन्यकर्मी मनीष कुमार सिंह (40) का बीते दिनों ड्यूटी के दौरान ही निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर में परिजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। सैन्यकर्मी का पार्थिव आज घर आने की उम्मीद है। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

आपको बता दें कि सरफुद्दीनपुर गांव निवासी किसान शमशेर सिंह के दो पुत्रों में छोटे सतीश कुमार सिंह जौनपुर जेल में तैनात हैं। वहीं मनीष कुमार सिंह 30 मार्च 2004 को भारतीय सेना के जाट रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर चयनित हुए थे। इस समय इनकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में थी। शुक्रवार की रात को पेट में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें नई दिल्ली स्थित आरएंडआर आर्मी अस्पताल में लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उनकी मां का निधन पहले ही हो चुका है। उनकी पत्नी ममता सिंह अपने बच्चों साजन सिंह (17) और अनन्या सिंह (12) के साथ वाराणसी स्थित आवास पर रहती हैं। 

इस दौरान सैन्यकर्मी के भाई सतीश ने बताया कि मेरे भाई  मनीष कुमार सिंह को कल ड्यूटी के दौरान पेट में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। आज उनका पार्थिव शरीर सरफुद्दीनपुर गांव लाया जाएगा। यहां गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*