जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल्द तैयार हो जाएगा इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर, 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने का किया जा रहा है दावा

मद्देनजर माधोपुर में इंडिया व इजराइल के सहयोग से एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण चल रहा है। सेंटर का निर्माण 12.48 हेक्टेअर प्रक्षेत्र में कराया जा रहा है।
 

माधोपुर में बन रहा है 8 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक एक्सीलेंस सेंटर

किसानों को जल्द ही मिलेगा इंडो इजराइल एक्सीलेंस सेंटर का लाभ

प्रशासनिक भवन का लगभग 70 प्रतिशत कार्य हो गया पूर्ण

चंदौली जिले में इंडिया व इजराइल के सहयोग से माधोपुर में चल रहे एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सेंटर का किसानों को जल्द लाभ मिलेगा। प्रशासनिक भवन का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। अभी बाउंड्रीवाल व मिट्टी भराई सहित अन्य कार्य शेष है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने 1.76 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। प्राप्त धन से प्रशासनिक भवन और बाउंड्रीवाल यानि सिविल वर्क का कार्य कराया जा रहा है। एक्सीलेंस सेंटर के निर्माण से किसानों को सब्जी की उत्तम प्रकार की नर्सरी तो उपलब्ध होगी ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

दरअसल, जनपद में किसान परंपरा से धान व गेहूं की खेती करते आ रहे हैं। ऐसे में शासन की मंशा है कि धान व गेहूं के उत्पादन में अग्रणी जिले को सब्जी उत्पादन में भी बेहतर बनाया जा सके। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी तो होगी ही सब्जी उत्पादन में जनपद अव्वल बनेगा। इसके मद्देनजर माधोपुर में इंडिया व इजराइल के सहयोग से एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण चल रहा है। सेंटर का निर्माण 12.48 हेक्टेअर प्रक्षेत्र में कराया जा रहा है।

इसमें प्रशासनिक भवन के साथ सब्जी की हाइटेक नर्सरी के उत्पादन के लिए पाली हाउस, ट्रेनिंग हाल, आवास आदि का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में प्रशासनिक भवन में प्लास्टर व फर्श बनाने का कार्य चल रहा है। विद्युत वायरिंग करा दी गई है। बाउंड्रीवाल का कार्य चल रहा है। सेंटर के निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व 14 जुलाई को इजराइल की टीम ने माधोपुर गांव का जायजा लिया था। टीम के सदस्यों ने सभी पहलुओं की जांच की थी। उनकी संस्तुति के बाद इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सेंटर का निर्माण कार्यदायी संस्था राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड की और से कराया जा रहा है।

एक्सीलेंस सेंटर में तैयार होगी सब्जी की नर्सरी:
आठ करोड़ की लागत से बनने वाले एक्सीलेंस सेंटर में सब्जी की नर्सरी तैयार की जाएगी। अत्याधुनिक तकनीकी के जरिए बीज तैयार किया जाएगा। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। किसानों को बीज के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सेंटर का निर्माण बीते मार्च माह में ही पूर्ण होना था, लेकिन अभी और समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है। 

इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी डा. शैलेंद्र देव दुबे सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में प्रशासनिक भवन की बाउंड्री का कार्य कराया जा रहा है। सेंटर के बनने से किसानों को लाभ मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*