किसानों की आय दोगुनी करेगा इंडो-इजराइल तकनीक से बन रहा संतति उद्यान

बांटे जा रहे हैं आधा दर्जन सब्जियों के उन्नत प्रजाति के बीज
सब्जियों के पौधे किसानों को उपलब्ध कराने की पहल शुरू
एक हिस्सा अब पूरी तरह तैयार
चंदौली जनपद के धीना स्थित माधोपुर गांव में बन रहा राजकीय संतति उद्यान किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इंडो-इजराइल तकनीक से विकसित यह उद्यान अब लगभग अपने मूर्त स्वरूप में है और आने वाले समय में यह पूरे पूर्वांचल के किसानों के लिए उन्नत खेती का केंद्र बनेगा।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित इस केंद्र पर इस समय नेनुआ, करैला, मिर्च, टमाटर, बैंगन और भिंडी जैसी आधा दर्जन सब्जियों के उन्नत प्रजाति के बीज और पौधे किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये सभी बीज सस्ते दामों पर किसानों के लिए खुले हैं और इनसे तैयार फसल की गुणवत्ता भी बेहतर पाई गई है।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि इच्छुक किसान बाजार से बीज लेकर भी इस तकनीक के माध्यम से केवल 21 दिनों में पौधे तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई किसान पहले ही यहां से पौधा ले जाकर खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इससे साफ है कि यह केंद्र किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे इस अनुसंधान केंद्र का एक हिस्सा अब पूरी तरह तैयार है, जबकि प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, जिसकी लागत 3.52 करोड़ रुपये है। हालांकि पूरा भवन बनने में अब भी लगभग दो वर्ष का समय लग सकता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने शिलान्यास के दौरान कहा था कि यह अनुसंधान केंद्र पूर्वांचल के किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। वहीं, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भी 2025 की शुरुआत में केंद्र के उद्घाटन की बात कही थी।
इस परियोजना से न केवल किसानों को उन्नत बीज, तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि विपरीत मौसम में भी खेती को आसान बनाया जा सकेगा। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस पहल से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
यह केंद्र भविष्य में पूर्वांचल के हजारों किसानों को लाभ पहुंचाएगा और क्षेत्रीय कृषि को नई दिशा देगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*