जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजीव कुमार सिंह का हुआ मिर्जापुर के लिए तबादला, देखिए कब होते हैं रिलीव

अब लोकसभा चुनाव की पहली जो सूची बनी थी, वह 31 मार्च  2024 तक के 3 वर्ष पूर्ण करने वाले पुलिस को लिया जा रहा था, लेकिन नई सूची के अनुसार 30 जून 2024 तक  राजीव कुमार सिंह का 3 साल पूर्ण होने के कारण उनका तबादला गैर जनपद में हो गया है।
 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए तबादला

सकलडीहा कोतवाली प्रभारी हैं राजीव सिंह

गैर जनपद हो गया है तबादला

देखिए कब होती है जिले से रवानगी

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली प्रभारी के रूप में तैनात राजीव कुमार सिंह का लोकसभा चुनाव को देखते हुए गैर जनपद ट्रांसफर हो गया है। पहले भी ट्रांसफर की सूची जारी हुई थी तो उसमें ट्रांसफर हुआ था, लेकिन फिर उसे सूची को रद्द कर दिया गया था।

 
बता दें कि होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए चंदौली जनपद के  सकलडीहा कोतवाली में तैनात प्रभारी राजीव कुमार सिंह का तबादला मिर्जापुर जनपद में कर दिया गया है। इसके पहले भी तबादले किए गए थे, जिसमें  शेषधर पांडेय, विनोद मिश्रा, रमेश यादव तथा राजीव कुमार सिंह  के तबादले तैनात रद्द कर दिए गए थे।  
अब लोकसभा चुनाव की पहली जो सूची बनी थी, वह 31 मार्च  2024 तक के 3 वर्ष पूर्ण करने वाले पुलिस को लिया जा रहा था, लेकिन नई सूची के अनुसार 30 जून 2024 तक  राजीव कुमार सिंह का 3 साल पूर्ण होने के कारण उनका तबादला गैर जनपद में हो गया है।

वही आपको बता दें कि निरीक्षक राजीव कुमार सिंह जनपद में बलुआ थाना प्रभारी के साथ साथ  स्वाट टीम प्रभारी तथा चंदौली कोतवाली प्रभारी के पद पर रह चुके हैं । उनके द्वारा जनपद में आतंक मचाए हुए बावरिया गिरोह का खुलासा भी किया गया था, जिसके कारण 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*