अंतर्जनपदीय फुटबाल लीग टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच में पलिया ने नादी को 1 गोल से हराया

खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर मैच
खिलाड़ियों का प्रबन्ध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बढ़ाया हौसला
कुल 16 टीमों ने प्रतियोगिता में लिया है प्रतिभाग
चंदौली जिले के चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतर्जनपदीय फुटबाल लीग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें कुल सोलह टीमों ने प्रतिभाग किया।
फुटबाल लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मां खण्डवारी देवी इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर और किक मारकर किया। इसके पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन टूर्नामेंट पलिया और नादी के बीच हुआ, जिसमें पलिया ने 1-0 गोल से नादी को हराया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल कोई भी हो खेलने की कोई उम्र नहीं होती है । कहा कि खेल से तन मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। यहां जो प्रतियोगिता हो रही है वह एक पारंपरिक खेल है। खेल में हार जीत तो लगा रहता है। इससे हताश नहीं होना चाहिये, बल्कि प्रयास करें कि आगे और अच्छा प्रदर्शन कर पाएं।

इस अवसर पर डॉ.अजय कुमार सिंह, आनन्द सिंह, रवि राय, अजित सिंह, जयशंकर जायसवाल, सोनू सिंह, लकी आदि लोग उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*