जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस का आयोजन, बच्चों को दी गयी जानकारी

नागेंद्र कुमार मौर्य ने  सरकार की चल रही वर्तमान योजनाओं से सबको अवगत कराया। इसके उपरांत समाज में बच्चों के विकास हेतु कार्य कर रही महिलाओं को बाल मित्र सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
 

अमर ज्योति सेवा केंद्र द्वारा आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस का कार्यक्रम

बाल अधिकारों के बारे में दी गयी जानकारी


 
चंदौली जिले के सकलडीहा विकासखंड के खंडेहरा में स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य, जिला बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा उपस्थित रहे।

बताया जा रहा है कि अलग-अलग बनवासी समुदाय से 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने बाल मजदूरी पर प्रेरणा भरा नाटक व गीत प्रस्तुत किया। जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार के प्रति लोगों को मुख्य अतिथि ने जागरूक किया गया।
नागेंद्र कुमार मौर्य ने  सरकार की चल रही वर्तमान योजनाओं से सबको अवगत कराया। इसके उपरांत समाज में बच्चों के विकास हेतु कार्य कर रही महिलाओं को बाल मित्र सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्था के निर्देशक ज्ञान प्रकाश, कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, संध्या यादव, आकाश मौर्य, कालिंदी, चिंतामणि,सांबा यादव व अन्य उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*