पाइप बिछाने वाले तोड़ रहे पाइपलाइन, काट रहे इंटरनेट की केबल
परेशान हैं आधा दर्जन गांव के लोग
जलकल की पाइप बिछाने के नाम पर खुदाई
नयी-नयी समस्या को दे जन्म दे रहे ठेकेदार
चंदौली जिले के कमालपुर इलाके में जलकल की पाइप बिछाने के लिए खुदाई करते समय जल निगम की सप्लाई पाईप को फोड़ डाला है, जिससे फ़टी पाइप से पिछले चार दिनों से पानी तालाब में बह रहा है। वहीं ग्रामीणों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं बीएसएनल की केबल को भी काट दिया गया, जिससे इंटरनेट काम करना बंद कर दिया है।
बता दें कि जमुर्खा गांव में जलकल विभाग से पानी टंकी बन रही है। वहीं कमालपुर रामरजाय मार्ग के दोनों पटरी के किनारे से गड्डे की खुदाई करते समय वाईफाई लगे बीएसएननल के केबल बिछाया जा रहा है। कमालपुर पानी टंकी की से सप्लाई जमुर्खा, असवरिया, बहेरी, खरीहनिया, बनवा गावों में की जाती है।
कहा जा रहा है कि जल कल विभाग द्वारा खुदाई से जल निगम की पाईप फट गयीं, जिससे आधा दर्जन गावों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं भारत सरकार द्वारा गावों को वाई फाई से कनेक्ट रखने के लिए सड़कों के किनारे केबल बिछवाकर गावों को वाई-फाई से जोड़ा जा रहा है। परन्तु जलकल विभाग की खुदाई रात्रि में मशीनों के द्वारा की जा रही है। अँधेरे में 200 मीटर तक वाई फाई के केबल को काट कर टुकड़ी टुकड़ी कर छोड़ दिया गया है, जिससे एक दर्जन गावों के पंचायत भवन वाईफाई भी डिसकनेक्ट हो गए हैं। कई पंचायतों से कोई डाटा नहीं मिल रहा हैय़
इन दो समस्याओ को लिकर असवरिया, बहेरी, अहिकौरा, नौली, ओडौला, रमरजाय, नेगुरा सहित गावों के ग्राम प्रधानों ने शिकायत दर्ज करायी है। सभी का काम आधा अधूरा पड़ा हुआ है। इंटरनेट का नेटवर्क नहीं होने से पंचायतों का काम रुक गया है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि पानी आपूर्ति एवं वाईफाई केबल को तुरंत ठीक कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करें। मांग करने वालों में रबिंन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, राजन सिंह, फेंकू कुशवाहा, भरत कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा, अमित त्रिपाठी, बब्लू सिंह, प्यारे यादव, संतोष, दिलीप खरवार, मुनीब बिन्द आदि लोग शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*