जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल जीवन मिशन पर है जोर, लेकिन इस गांव की पानी टंकी की चिंता नहीं

ग्रामीणों ने कहा कि हैंडपंपों पर घंटों लाइन लगाने से ग्रामीणों में तू-तू मैं-मैं हो रही है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि शीघ्र पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
 

40 दिनों से ठप है पेयजल की आपूर्ति

ग्रामीण होकर परेशान कर रहे प्रदर्शन

आंदोलन की दे रहे चेतावनी

सो रहे हैं जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के टांडाकला स्थानीय ग्राम सभा में लगी जल निगम की टंकी शोपीस बन कर रह गई है। टंकी की मोटर जल जाने के कारण पिछले 40 दिनों से गांव में पानी की आपूर्ति बंद है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को एकबार फिर प्रदर्शन करके चेतावनी दी और कहा कि अगर इलाके में पानी की आपूर्ति जल्द शुरू नहीं हुई तो आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
गांव के लोगों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हर घर नल व जल के लिए जल जीवन मिशन चला रहे हैं और नए नए काम भी जोर शोर से करने के दावे होते हैं। डीएम साहब भी मीटिंग में नकेल कसते हैं, लेकिन इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीणों का आरोप था कि मोटर जलने से सोनबरसा, टांडाकला बाजार व टांडा खुर्द ग्राम सभा के करीब पांच सौ घरों में पानी की आपूर्ति ठप है। ग्राम प्रधान और जल निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अभी तक मोटर की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण हैंडपंप का आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को विवश हैं।

इसे भी पढ़ें - जल जीवन मिशन में लापरवाहों पर होगा तगड़ा एक्शन, मीटिंग में डीएम साहब का फरमान

ग्रामीणों ने कहा कि हैंडपंपों पर घंटों लाइन लगाने से ग्रामीणों में तू-तू मैं-मैं हो रही है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि शीघ्र पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस दौरान प्रदर्शन में पीयूष जायसवाल, वजीर, निजामुद्दीन, बबलू, आजाद, घूर जायसवाल, हरबंस पांडेय विश्वकर्मा आदि ग्रामीण शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*