जल जीवन मिशन का सपना दिखा कर भूल गए अफसर, गांव के लोगों को कब मिलेगा पीने का शुद्ध पानी

पीने शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं
ग्रामीणों ने कहा- खड़ंजा खोदकर लापता हो गया ठेकेदार
करोड़ों खर्च के बाद भी पेयजल के लिए तरस रहे हिंगुतरगढ़ के लोग
चंदौली जिले में धानापुर ब्लाक के हिंगुतरगढ़ गांव में अफसरों की बंदरबांट कहें या फिर ठेकेदारों की लापरवाही, कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाके में चल रही हर घर नल योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। आलम यह है कि करोड़ों रुपये खर्च हो जाने के बाद भी गांवो में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी काम अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे गर्मी में पानी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास खंड क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव में जलजीवन मिशन के कोई मायने नहीं रह गए हैं। यहां आयब एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड वर्ष 2023 से 410.62 लाख की लागत से ग्राम समूह पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत काम कर रही है। इस योजना से हिंगुतरगढ़ गांव की मुख्य बस्ती सहित कुल तीन मजरों में पेयजल की आपूर्ति का लक्ष्य है। विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां की कुल जनसंख्या 8393 और 1197 परिवार है।
गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए कुल 35.80 किमी पाइप लाइन डाली जानी प्रस्तावित है। लेकिन आज तक चंद किमी पाइपलाइन डालने के अलावा कार्य के अन्य कोई प्रगति नहीं दिख रही है। ऊपर से ठेकेदार की लापरवाही ऐसी कि पेयजलापूर्ति शुरू भी नहीं हुई और वह पूरे गांव की गलियों के खड़जों को तितर बितर करके गायच हो गया है। बुजुर्ग बता रहे है कि वर्ष 1980 से हिंगुतरगढ़ गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर जलनिगम का दो अलग अलग नलकूप और टंकी स्थापित है। किंतु अब इसकी समूची पाइप लाइन जीर्ण शीर्ण हो गई है। इस वजह से लोगों के समक्ष पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। जिसे देखकर सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत इस गांव में फिर से शुद्द पेयजल की व्यवस्था को लेकर कई जरूरी इंतजाम शुरु करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण कहते हैं कि लेकिन अफसोस इस बात का है कि जलनिगम के अधिकारियों और ठेकेदार के लापरवाही के कारण न तो गुणवत्ता युक्त पाइपलाइन बिछाई जा सकी, और न ही पम्प हाउस आदि का नवनिर्माण हो पाया।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने पुराने पम्प हाउस के भवन का ही रंगरोगन कराकर उसे नया बताना शुरू कर दिया है। विभाग की इस उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों ने जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अब तक के कार्यों के गुणवत्ता आंच करने की मांग किया है।
इस सम्बंध में विधायक सुशील सिंह का कहना है कि हिंगुतरगढ़ में हर घर नल जल योजना को जल्द मूर्तरुप दिया जाएगा। ताकि गर्मी में ग्रामीणों को पानी की किल्लत न हो। इसके लिए जलजीवन मिशन के अफसरों से वार्ता कर अधूरे कार्य को जल्द पूरा कराया जाएगा। जिससे की लोगों को शुद्ध और साफ पानी मिल सके।
धानापुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख अजय सिंह का कहना है कि हिंगुतरगढ़ गांव में पेजयल योजना के अधूरे कार्य को पूरा कराने लिए जल के अधिजारयों का निर्देश दिए गए हैं। ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक को जल्द चालू कराकर ग्रामीणों को हर घर तक पीने योग्य पानी मुहैया कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*