जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल जीवन मिशन में घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने काम शुरू, गोपालपुर में मिलने लगा पीने का पानी

इसके साथ ही बताया कि  गांव में ट्यूबवेल व पम्पिंग प्लांट से 258 घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। सरकार की सोच है कि आमजनमानस को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके। शुद्ध पानी पीने से तमाम रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
 

जल जीवन मिशन का जीएम ज्योतिबासु रामानाथन ने किया शुभारंभ

गोपालपुर में पानी की टंकी का उद्घाटन कार्यक्रम

3 गांवों के 2100 ग्रामीण होंगे लाभान्वित

चंदौली जिले के बरहनी विकास खण्ड के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे पानी टंकी का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जीएम ज्योतिबासु रामानाथन ने फीता काटकर किया और कहा कि इससे आम जनमानस के लिए शुद्ध पानी का आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

jal jeevan mission

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जीएम ज्योतिबासु रामानाथन ने कहा कि जल जीवन मिशन फेस 2 के तहत गोपालपुर ग्राम पंचायत में पेयजल योजना को मूर्त रूप दिया गया है। इसके तहत सिरोपरी जलाशय के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में गोपालपुर, सिरकलपुर व इब्राहिमपुर के लगभग 2100 ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

jal jeevan mission

इसके साथ ही बताया कि  गांव में ट्यूबवेल व पम्पिंग प्लांट से 258 घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। सरकार की सोच है कि आमजनमानस को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके। शुद्ध पानी पीने से तमाम रोगों से मुक्ति मिल जाती है। व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पानी पीना अनिवार्य है। इसके लिए गांवो में पानी पाइप बिछाकर घरों में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। गोपालपुर ग्राम पंचायत के घरों में पानी पहुंचाने के लिए 13 किलोमीटर पाइप लगाया है।

 इस मौके पर प्रधान सतेंद्र यादव, सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, कनिष्ठ अभियंता स्वतंत्र यादव, अभियंता तन्मय वारिक, संदीप, रामजी सिंह आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*