जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चहनियां में हाइवे का हो रहा निर्माण, जगह-जगह खोदाई से जल निकासी में परेशानी

चंदौली जिले के चहनियां में हाइवे का निर्माण हो रहा है। इस वजह से जगह-जगह खोदाई की वजह से पानी निकासी न होने से गांव के किसानों के खेतों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
 

सड़क बनाकर गांज दी है मिट्टी

सिंचाई पानी निकासी में हो रही दिक्कत

कई गांव के लोग परेशान

 खेतों में भर गया पानी

 

चंदौली जिले के चहनियां में हाइवे का निर्माण हो रहा है। इस वजह से जगह-जगह खोदाई की वजह से पानी निकासी न होने से गांव के किसानों के खेतों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में चहनियां सिंगहा मौजा और आसपास गांवों के खेतों में पानी भर गया है। इस वजह से किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है। 

आपको बता दें कि इन दिनों चंदौली से चहनियां तक हाइवे का निर्माण हो रहा है। दोनों तरफ मिट्टी डालकर चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिससे किसानों व ग्रामीणों के समक्ष एक बड़ी जटिल समस्या बन गयी है । चहनियां सिंगहा मौजा में करीब 15 बीघा गेंहू का खेत बाण गंगा और चन्द्रप्रभा ड्रेन में पानी छोड़ने से जलमग्न हो गया है। जिसे लेकर किसान परेशान हैं।

jal nikasi issue

ग्रामीणों अशोक मिश्रा, जमुना मिश्रा, रामसकल मिश्रा, सुरेंद्र, धीरेंद्र, योगेंद्र, सीता देवी, शकुन्तला देवी, जया देवी, बृजेश, रुद्रेश आदि का कहना है कि यदि जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो आने वाले दिनों में जटिल समस्या सामने आयेगी, जो गेंहू बोया गया है। उससे भी बड़ी समस्या गांवों में पानी घुसने पर निकासी न होने पर होगी इसके साथ ही आवागमन में भी समस्या होगी। पानी रुकने से बीमारियां भी फैलेगी। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*