जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन चौपाल में बोले भाजपा नेता, मोदी-योगी सरकार ही विकास पर देती है ध्यान

नरेंद्र मोदी ने अपने कर्मो से देश को उच्च शिखर पर ले गये हैं। मोदी जी की टीम ने भी विकास कराकर साबित कर दिया हमारा मकसद आम लोगों की विकास करना है।
 

हिनौता गांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री का लोगों ने किया माल्यार्पण

युवा मोर्चा ने भाजपा को जीत दिलाने का किया वादा

चन्दौली जिले के चहनिया क्षेत्र के हिनौता स्थित गांव में गुरुवार की शाम को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सम्मान समारोह व जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ । ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह व अन्य ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि मोदी के 400 के पार सीट आने के लिए मतदाता के सहयोग देने का आह्वान किया। भाजपा सरकार कामों पर और विकास  का ध्यान देती है। पार्टी के सिपाही विकास कराने पर ध्यान देता है। यह चुनाव इस बार आइना की तरह साफ है। जनता का रुझान भाजपा की तरफ दिख रही है। नरेंद्र मोदी ने अपने कर्मो से देश को उच्च शिखर पर ले गये हैं। मोदी जी की टीम ने भी विकास कराकर साबित कर दिया हमारा मकसद आम लोगों की विकास करना है।

 DR Mahendra Nath Pandey

भाजपा नेता ने कहा कि मायावती के साथ जो कुछ सपा के लोगों ने किया था, किसी से छिपा नहीं है। भाजपा के लोगों ने ही मायावती को बचाया था। सपा बसपा के गठबंधन को जनता ने सबक सिखा दिया है। फिर भाजपा के सामने किसी ने गठबंधन करने का हिम्मत नहीं किया। भारत ने चांद पर जाकर व जी-20 महासम्मेलन कराकर साबित किया है हमारा देश उच्च शिखर पर है। यह मोदी जी देन है।

कोरोना के समय में जिस तरह से भारत जैसे देश को मोदी जी ने संभाला है, किसी दूसरे के वश में नहीं था। कोरोना के वैक्सीन देश मे सभी लोगों को लगा। मोदी जी ने पहले कर्मियों व जनता को लगवाया फिर मंत्रियों व विधायकों को लगवाया। देश हमारा विकसित हुआ है। भाजपा सरकार में शहीदों का सम्मान हुआ है ।

इस दौरान प्रमुख अरुण जायसवाल, सूर्यमुनि तिवारी, जयश्याम त्रिपाठी, डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी, योगेंद्र मिश्रा, राजेन्द्र पाण्डेय, अरबिंद पाण्डेय, प्रधान आशुतोष सिंह, आदित्य सिंह, संकठा राजभर, गोपाल गुप्ता, आनन्द सिंह, अजीत सिंह, सिंटू सिंह,  मिन्टू सिंह आदि उपस्थित थे । अध्यक्षता श्यामसुंदर सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*