बम बम काशी बोल रहा के धुन थिरके युवा, ऐसा रहा छठी का कार्यक्रम

कमालपुर इलाके के रामजानकी मंदिर में छठी का कार्यक्रम
भोजपुरी गायक व अभिनेता का कार्यक्रम
देर रात तक भक्ति गानों पर झूमते रहे भक्तगण
चंदौली जिले के कमालपुर इलाके के रामजानकी मंदिर पर मंगलवार की देर शाम युवा कमेटी की ओर से भगवान श्री कृष्ण का छठी कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायक व अभिनेता अभय यादव, गायिका श्रेया यादव व वंदना अनमोल ने अपनी गायकी से श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। रात लगभग 10 बजे से श्रद्धालु भक्ति गानों पर झूमते रहे।

बीते दिनों रामजानकी मंदिर पर युवा कमेटी की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया था। इसको देखते हुए मंगलवार की देर शाम भगवान श्री कृष्ण का छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी गायक व अभिनेता अभय यादव ने अपने गाने के धुन ओम नमः शिवाय से शुरू कर बम बम बोल रहा है काशी.. सुनाकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
गायिका श्रेया यादव ने राधा ढूंढ रही किसी ने मेरे श्याम को देखा.. गाना सुनकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। गायिका वंदना अनमोला ने प्रभु तेरे कृपा से मेरा काम हो रहा है गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
इस मौके पर विपिन, दिलीप त्रिशूलिया, अरुन गुप्ता, निकेश जायसवाल छोटू, अरविंद वर्मा, प्रवीण यादव, आशीष गुप्ता, दिव्यांश, पवन रस्तोगी, सत्यम, बाबू वर्मा, जटाशंकर, ओम, अंकुर, आदित्य, बमबम, श्यामबाबू, पवनेश, रामबाबू, प्रियांशु, विशाल, रितेश, प्रिंस, कमलेश, विजय गुप्ता, शिवम, पवन, राकेश आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*