शैलेंद्र पांडेय उर्फ कवि की फर्जी गिरफ्तारी, भाजपा नेताओं में दिख रहा है आक्रोश
थाना प्रभारी ने चाय पिलाने के बहाने बुलाकर भेजा जेल
गिरफ्तारी की जगह भी फर्जी
भाजपा नेता जय श्याम तिवारी ने जतायी नाराजगी
चंदौली जिले के चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी भाजपा नेता शैलेंद्र पांडेय उर्फ कवि को पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनते ही भाजपा नेता बलुआ थाने सीएससी पर पहुंचकर उनके ऊपर लगाए गए फर्जी आरोप का विरोध करने लगे और उन्हें छुड़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो जाने के कारण अंतोगत्वा शैलेंद्र पांडे को जेल जाना पड़ा ।
मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र पांडेय को धानापुर थाना प्रभारी द्वारा चाय पीने के बहाने थाने पर बुलाने तथा उन्हें सोची समझी रणनीति के तहत पूरी प्लानिंग के अनुसार कार्यवाही करने का काम किया गया है।
इसके बाद धानापुर थाना प्रभारी द्वारा उन्हें मथेला नहर पुलिया लाकर बलुआ व धानापुर पुलिस के कार्यवाही में गिरफ्तार करना दिखाया गया है।
जब तक इस नाटकीय अंदाज वाली गिरफ्तारी की भनक भाजपा नेताओं को हुई तब मौके पर उनके समर्थक भी वहां पहुंच गए और फर्जी तरीके की कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए उच्चाधिकारियों पर दबाव बनाने लगे, लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक नहीं चली।
वहीं इस संबंध में भाजपा नेता जय श्याम तिवारी ने बताया कि जिस मामले में धानापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही थी। उसे मामले में शिकायतकर्ता द्वारा सुलह की बात कही जा रही थी। जिसमें धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने उन्हें फोन करके बुलाया था, लेकिन धोखा देकर उन्हें गैंगस्टर की कार्यवाही में जेल भेजने का कार्य किया गया।
भाजपा नेताओं का कहना है कि धानापुर पुलिस पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रही है। पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही तथा सही तरीके से मामले की जांच की जरूरत है। मामले में शैलेंद्र के ऊपर कार्यवाही की जा रही है, लेकिन रात में ही थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था, जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ रहा है। यदि पुलिस द्वारा सही कार्यवाही की जा रही थी, तो उन्हें फर्जी तरीके से थाने पर सुलह के लिए क्यों बुलाया गया और मथेला ले जाकर गिरफ्तार क्यों दिखाया गया। इससे लगता है कि पुलिसकर्मी किसी दबाव या किसी प्रलोभन में आकर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।
आपने देखा होगा कि शैलेन्द्र पांडेय कवि कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे थे और भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के समर्थन में कार्यक्रम भी कर रहे थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*