अवैध तरीके से हो रही थी मिट्टी की खुदाई, मौके पर जेसीबी को पकड़ कर खनन अधिकारी ने किया सीज

रात के अंधेरे में चल रहा था अवैध मिट्टी खनन का काम
खनन अधिकारी ने मौके पर दबिश देकर JCB पर की कार्रवाई
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से अवैध खुदाई में लिप्त लोगों में मचा हड़कंप
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी अंतर्गत महुआरी खास गांव में बीती रात अवैध मिट्टी की खुदाई कर रही जेसीबी को मौके पर जाकर जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने जप्त किया है। खनन अधिकारी की कार्यवाही से अवैध मिट्टी की खुदाई में लगे हुए जेसीबी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित महुआरी खास गांव में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई बड़े पैमाने पर की जा रही थी, जिसकी शिकायत भी ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी, अवैध रूप से मिट्टी का खुदाई का कार्य रात के अंधेरे में जोरो पर किया जा रहा था, जिससे प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा था, लेकिन बीती रात जिला खनन अधिकारी मौके पर पहुंचकर जेसीबी को जप्त करते हुए सीज करने की कार्रवाई कर दिए हैं।

हालांकि उस समय जिला खनन अधिकारी को कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन खनन अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जेसीबी को बलुआ थाने में खड़ा करवा दिए हैं, बताया जा रहा है कि बिना परमिशन के ही अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई नई परियोजनाओं में गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है ।
इस संबंध में जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बिना परमिशन के मिट्टी की खुदाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। जो भी लोग अवैध मिट्टी की खुदाई करेंगे उनके खिलाफ नियमों अनुसार कार्रवाई जारी रहेगी। महुआरी खास से एक जेसीबी को अवैध मिट्टी की खुदाई करते समय पकड़ा गया है जेसीबी का मालिक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*