रोज़गार मेले में 49 बेरोजगारों को मिला रोजगार, अहमदाबाद जाकर करना है ज्वाइन

परासी में रोजगार मेले का आयोजन
अहमदाबाद की अजाकी इण्डिया कम्पनी ने किया इंटरव्यू
49 युवाओं का हुआ चयन
अहमदाबाद पहुंचकर नौकरी ज्वाईन करेंगे सभी युवा
चंदौली जिले के परासी स्थित ग्रामीण विकास प्राइवेट आईटीआई कालेज में रविवार को रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। यहां पर कुल 149 युवाओं मेले में प्रतिभाग किया। कालेज में अजाकी इण्डिया कम्पनी अहमदाबाद से आयी थी। उसकी टीम ने सभी का इण्टरव्यू लिया और अपने माध्यम से 49 युवाओं का चयन किया।
अजाकी इण्डिया की टीम से आये नागेश तिवारी, अनुपम मिश्रा, विनोद गौतम आदि लोगों ने सर्वप्रथम बेरोजगार युवकों का फार्म भरवाया। इसके बाद क्वालीफिकेशन के अनुसार इण्टरव्यू लेते हुए 49 लोगों का सेलेक्शन किया। इस दौरान कंपनी ने आईटीआई पास युवकों का वरीयता दी। सभी आईटीआई पास युवकों का सेलेक्शन हुआ।
इस दौरान तीन युवक ऐसे थे, जिनका चुनाव नानआईटीआई के आधार पर हुआ। आज के रोजगार मेले में सेलेक्ट सभी युवा 28 फरवरी तक अहमदाबाद पहुंचकर नौकरी ज्वाईन करेंगे।
इस दौरान प्रबंधक मनोज कुमार, प्रमोद यादव, प्रताप, हरिहर पाठक, प्रमोद प्रसाद, सन्तोष कुमार, मुश्तकीम, सशक्त अली, कृष्णा कुमार यादव, प्रदुम्मन,विकास, अश्वनी, सहित कई लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*