बड़े धूमधाम से मनाया गया कफनियां सरकार का 89वां जन्मोत्सव
ग्रामसभा खड़ेहरा में है अघोरपीठ अवधूत का आश्रम
औघड़ संत भूषण राम कफनिया सरकार का मनाया गया जन्मोत्सव
विधायक सहित कई राजनेताओं ने किया दर्शन
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के ग्रामसभा खड़ेहरा में अघोरपीठ अवधूत आश्रम में परम पूज्य संत भूषण राम (कफनियां बाबा ) का 89वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया हैं । पूरे दिन श्रद्धालुगण बाबा के दर्शन पूजन करते रहे व प्रसाद ग्रहण करते रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पहुंचे सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और उनके साथ में सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर व सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह और साथ ही पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिदास यादव समेत कई लोग जन्मोत्सव में शामिल होकर बाबा का आशिर्वाद लिया।
आज के कार्यक्रम के संयोजक प्रीतेश सिंह ने बताया कि बाबा का जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति मनाया गया , लेकिन इस वर्ष बाबा की उपस्थिति में कार्यक्रम को चारचांद लगा दिया । श्रद्धालुओं की बड़ी संख्य़ा बाबा से आशिर्वाद लेने आ रहे हैं ।
वहीं ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने आश्रम में एक टीनशेड और सोलर लाईट देने की बात कहीं। शाम में बाबा ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि अपलोग सत्य की मार्ग चलिए। मन की गलत भावनाओं को पूरा करने की न सोचें। मन को शांत रखें। धैर्य से अच्छे कार्य करते हुए स्वस्थ समाज बनायें। साथ ही कहा कि आश्रम में असाध्य रोगों का उपचार आयुर्वेद दवा विधि से किया जाता है। हड्डी टूटने पर बहुत से लोगों का अपना पैर कटवाना पड़ता हैं, लेकिन हमारे आयुर्वेद विधि से कई मरीजों का सफल इलाज किया गया हैं ।
इस दौरान कई भक्त आरा बिहार से अजय राणा, झाबर सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे। कमेटी के ब्यास रामभरोस राय , सूर्यनाथ यादव, कृष्णदेव यादव, देवानन्द यादव, बलिस्टर सिंह व अनुराग सिंह व दिलीप, दीपक यादव, कल्लू सिंह मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*