जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रमरजाय मार्ग के कब दिन बहुरेंगे डीएम साहब, पूछ रहे हैं आने जाने वाले लोग

इस रोड पर काम के लिए  कई बार जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, परंतु किसी के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गयी। जिससे लोगों को हल्की बरसात में भी कीचड़ में आना जाना पड़ता है।
 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ा है रास्ता

हल्की बरसात में ही सड़क पर लग जाता है पानी

सवा 200 सौ मीटर सड़क न बनने से होती है फजीहत

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे से रामरजाय मार्ग की 7 किमी सड़क 2009 में  प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपया खर्च करके सड़क बनाई गई थी, लेकिन कमालपुर कस्बा से रमरजाय मार्ग  को लगभग सवा 200 सौ मीटर आज तक नहीं बनाया सका। यहां हल्की बरसात में ही सड़क पर पानी लग जाता है और कीचड़ फिसलन से राहगीरों का चलना दूभर हो जाता है।

बताया जा रहा है कि इस रोड पर काम के लिए  कई बार जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, परंतु किसी के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गयी। जिससे लोगों को हल्की बरसात में भी कीचड़ में आना जाना पड़ता है।

kamalpur ramarjay road

बताते चलें कि 2022-23 में सड़क कि मरम्मत पीडब्लूडी द्वारा किया गया, परन्तु जहां तक की पिच की तरह बनी थी, तो वहीं तक मरम्मत की गयी।  परंतु  सवा दो सौ मीटर सड़क पर स्टोन पत्थर लगे हैं। कुछ जगहों पर सड़क धस गयीं है। सड़क के दोनों तरफ नालियां बनी हैं। नालियों से सड़क एक फिट नीचे होने से बरसात का पानी सड़क पर ही रह जाता है।

इसके कारण पटरी की मिट्टी पूरे सड़क पर फ़ैल जाती है और लोगों के आवागमन में बाधा बन जाती है। ग्रामीण जय प्रकाश सिंह, अनिल मौर्य, ओम प्रकाश मौर्य, दुलारे, फेंकू, हरिहर मास्टर, कैलाश सिंह आदि ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*