जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

7 फीट ग़हरी नाली की कब होगी सफाई, कमालपुर के व्यापारियों की है मांग

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में  सकलडीहा अमड़ा मार्ग पर कस्बा में डेढ़ किमी आरसीसी रोड पीडब्लूडी द्वारा बनाया गया है। वैसे तो सड़क के दोनों तरफ नाली नाली निर्माण कराया जाना था
 

डीएम साहब व विधायकजी से अपील

एक बार स्वच्छता अभियान नाली में भी चले

कई सालों से नहीं हुयी सफाई
 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में  सकलडीहा अमड़ा मार्ग पर कस्बा में डेढ़ किमी आरसीसी रोड पीडब्लूडी द्वारा बनाया गया है। वैसे तो सड़क के दोनों तरफ नाली नाली निर्माण कराया जाना था, परन्तु तत्कालीन सांसद जवाहर लाल जायसवाल द्वारा तीन फिट गहरी दो फिट चौड़ी नाली का निर्माण कराया गया।  फिर उसी नाली का मरम्मत पूर्व प्रधान दया राम यादव ने अपने कार्यकाल में कराकर दो फिट ऊंचा करा दिया। फिर सड़क आरसीसी बनी तो पीडब्लूडी ने नाली के ऊपर दो फिट ईंट जोड़ कर ऊँचा कर दिया गया। परन्तु किसी ने नाली में मलबे की सफाई नहीं की।


इसीलिए नाली निर्माण के समय ब्यापारियों ने निर्माण कार्य को रोकवा दिया था तो उस समय ठेकेदार द्वारा कहा गया कि  जेसीबी से नाली का मलबा निकलवा देंगे। परन्तु कई वर्ष बीत जाने के बाद भी नाली से मलबा नहीं निकाला गया है। 

kamalpur sewer safai demand


व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन को नाली की सफाई करानी चाहिए क्योंकि नाली की  सफाई न होने से नाली से दुर्गध निकलती है और मच्छरों ने रात की नींद हराम कर रखी है। 


इस बारे में  व्यापारी नेता शिव जी वर्मा, सीताराम, अरविन्द वर्मा,  अशोक आग्रहरी,  नीरज आग्रहरी, रबिंदर सिंह, संजय गुप्ता आदि ने जिला प्रशासन और भाजपा के विधायक जी से मांग की है कि स्वच्छता अभियान चलाने वाली सरकार के अफसरों व नेताओं को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*