जय हिंद सेवा संस्था के अध्यक्ष ने जन्मदिन पर बांटे कंबल, फौजियों ने बनायी है संस्था
चंदौली जिले के चहानियां मारुफपुर स्थित जय हिंद सेवा संस्था के अध्यक्ष अरविंद यादव ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों में कंबल बांटकर अपना जन्मदिन मनाया
चंदौली जिले के चहानियां मारुफपुर स्थित जय हिंद सेवा संस्था के अध्यक्ष अरविंद यादव ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों में कंबल बांटकर अपना जन्मदिन मनाया।
बताते चलें कि जय हिंद सेवा संस्था फौजियों द्वारा बनाई गई एक सामाजिक संगठन है जिसके अंतर्गत गरीबों दीन दुखियों जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह संस्थान जानी जाती है। जो सभी सैनिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह संस्थान चलाई जाती हैं। आज संस्थान के अध्यक्ष अरविंद यादव ने अपना 32 वां जन्मदिन कंबल बाट कर मनाया ।
उन्होने कहा कि इस ठंडी को देखते हुए हमने जरूरतमंदों का चयन कर उन्हें ठंडी से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया है । क्योंकि आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है क्योंकि आज ही के दिन मेरा जन्म हुआ था । आज जब सुबह मैं भगवान् के दर्शन करने के बाद मंदीर के पास बैठे जरूरतमंदों को इस ठंड मे ठिठुरते हुए देखा तो मैंने तुरंत इनकी सेवा करनी सोची ।
मनुष्य की सच्ची सेवा ही भगवान कि सेवा है । पीड़ित मानवता की सेवा को जो समर्पित रहते असल में सच्चे समाजसेवी तो ऐसे ही लोग है। और पारिवारिक दायित्व निभाने के बाद यदि समाज के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देने लग जाएं तो उनके अनुभवों से युवा पीढ़ी सबक लेगी ।वहीं समाज सेवी भी होगी। जो ऐसे कार्य कर रहे है वह बधाई के पात्र है जो अब भी सामाजिक गतिविधियों से नहीं जुडे उन्हें इस दिशा में सार्थक प्रयास की आवश्यकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*