जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमर ज्योति केंद्र पर बांटे गए कंबल, समाजसेवी व ब्लॉक प्रमुख ने किया सहयोग

सकलडीहा विकास खंड के मनिहरा ग्राम सभा में स्थित अमर ज्योति केंद्र दृष्टिवाधित विद्यालय में अध्ययनरत बालकों के लिए समाजसेवी गिरधारी लाल जायसवाल व ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने द्वारा 40 कम्बलों का वितरण किया गया।
 

दिव्यांगों को किया गया कंबल वितरण

भविष्य में भी सहयोग का भरोसा

ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने बांटे कंबल

 

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड के मनिहरा ग्राम सभा में स्थित अमर ज्योति केंद्र दृष्टिवाधित विद्यालय में अध्ययनरत बालकों के लिए समाजसेवी गिरधारी लाल जायसवाल व ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने द्वारा 40 कम्बलों का वितरण किया गया। इस ठंडी में  कंबल पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। 

इस मौके पर समाजसेवी गिरधारी लाल जायसवाल ने कहा मैं हमेशा इन बच्चों की मदद का भरोसा दिया। वहीं ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है जब देश के अंदर सभी नागरिकों के प्रति दया और प्रेम की भावना रहेगी। उसके साथ जरूरतमंद बच्चों की मदद से ही राष्ट्र का विकास और समाज की सेवा की जा सकती है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि सन 2047 तक भारत को विकसित देश बनाया जाए। इसके लिए शासन द्वारा दी गई सारी योजनाओं को ग्राम के अंतिम पायदान तक पहुंचाया जाए, जिससे इन योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त हो सके। कंबल और मिष्ठान पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Kambal distribution

 वहीं समाजसेवी गिरधारी लाल जायसवाल ने उन बच्चों को ढेर सारा प्यार आशीर्वाद दिया। इस मौके पर धरहरा ग्राम प्रधान पति अमित सिंह, नागेपुर ग्रामप्रधान पति सुरेन्द्र यादव, पंकज सिंह, शुभम सिंह,कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, व निदेशक ज्ञान प्रकाश सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*