जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जरूरतमंद गरीबों को कम्बल देने से मन को मिलता है सकून, उमाशंकर सिंह बांट चुके हैं 975 कंबल

इसके लिए एक सप्ताह से अलग अलग गांवों में 975 कम्बल व आज 125 कम्बल देने का कार्य किया गया है।
 

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के महुंजी गांव के पूर्व प्रधान व समाजसेवी उमाशंकर सिंह ने अपने निजी धन से बुधवार को 125 गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इसके पूर्व अवहीं न्याय पंचायत के आधा दर्जन गावों में कई दिनों में  975 गरीब व जरूरतमंद को कम्बल वितरित कर चुके हैं। 

बताया जा रहा है कि वह मेढ़ान, रामरूपदासपुर, बघरी, सिसौड़ा कला, अवहीं, जिगना, हिनौता, वीरासराय, बयानपुर, सुढिया आदि गांवों के गरीबों की सेवा कर चुके हैं और ठंड के मौसम में जरूरतमंदों  कम्बल को पाकर  खुशी जाहिर किया।

kambal vitran

प्रमुख समाजसेवी एवम पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों, वृद्धजनों व दिव्यांगों विधवाओं को कंबल वितरित कर काफी सुकून मिलता है। सर्द भरी ठंड में गरीबों व असहायों को रात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गरीबों व असहायों को कम्बल देकर ठंड में राहत देने का काम किया गया है। इसके लिए एक सप्ताह से अलग अलग गांवों में 975 कम्बल व आज 125 कम्बल देने का कार्य किया गया है। इस गलन भरी ठंड में गरीबों व असहायों की सेवा करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। गरीबों, निराश्रितों की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है।

 इस मौके पर पवन कुमार प्रजापति (पहाड़ी), शिवाकांत दुबे, राजकिशोर सिंह, सागर सिंह, रघुवर गोंड, गामा बिन्द, चेथरु मौर्य, सोनू मौर्य, रमाशंकर सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, गोपाल पाल, बृजेश तिवारी आदि रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*