कैलावर स्थित श्री खड़ेश्वरी स्वामी संस्थान पर कंबल वितरण कार्यक्रम

सांसद वीरेन्द्र सिंह और विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने बांटे कंबल
2000 असहायों को कम्बल बांट कर किया संबोधित
बोले- गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं
चंदौली जिले के कैलावर स्थित श्री खड़ेश्वरी स्वामी संस्थान पर विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सांसद, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह और विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने करीब दो हजार असहायों को कम्बल वितरण किया । विधायक सहित अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूल मालाओं से किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद व पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि विधायक जी को बधाई देता हूं जिन्होंने ऐसे नेक आयोजन किया । गीता में लिखा है कि असहायों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा से नही है ।समाजवादी हमेशा गांव के बारे में सोच रखी । बाबा साहेब अंबेडकर ने आजाद भारत की जो सपना देखा था वो साकार हुआ । उन्होंने छुआ छूत को खत्म कर मानवता की सोच रखी । समाज मे सबको एक समान, एक समाज का नियम बनाया । बाबा साहेब के बनाये संविधान को भाजपा सरकार खतरे में डाल रही है । किन्तु आपने इस बार 2024 मे भाजपा को उसकी औकात दिखा दिया ।
विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि हम अपने बुजुर्गों का सदैव इसी तरह से सेवा करता रहूंगा । क्योंकि इनकी सेवा से बढ़कर कुछ नही है । बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए हम कुछ भी कर सकते है ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर, विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव, राजीव सिंह मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, भानु यादव, सुनील यादव,गिरजा शंकर पाण्डेय,बृज मोहन मौर्या,जय प्रकाश तिवारी, सुषमा यादव, केशव राजभर, लल्लन सिंह, गायक रामजन्म यादव आदि उपस्थित रहे । संचालन अनिल यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*