कंदवा पुलिस ने 13 गोवंश को पिकअप से किया बरामद, 3 पशु तस्कर भी गिरफ्तार
चन्दौली जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है । इसी क्रम में कन्दवा पुलिस टीम द्वारा पिकप वाहन पर क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 13 राशि गोवंशीय पशु को बरामद किया गया । बरामद गोवंशों के साथ 03 पशु तस्कर को 01 अदद नाजायज चापड़ व 03 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कन्दवा पुलिस के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना पर तलाशपुर तिराहा यात्री प्रतिक्षालय के पास से 03 नफर अभियुक्त 1- शिवशंकर विश्वकर्मा पुत्र पारस नाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम रौनाकला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष 2- हर्पित सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम अनौनी मधुवन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष 3-राजेश बनवासी पुत्र श्रीमान बनवासी निवासी ग्राम बेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष को पिकप UP65JT8013 पर लादकर 13 राशि गोवंशीय पशु व एक अदद चापड़ गाडी के सीट के नीचे रखकर ले जाते हुए आज गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मुकदमा अपराध संख्या 110/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि साहब हम लोग इन गोवंश पशुओं को जमानिया गाजीपुर के रास्ते तलाशपुर तिराहा से ककरैत होते हुए बिहार ले जाकर बेचते है और जिससे अच्छा फायदा होता है और हम लोग उस पैसे को आपस में बाँट लेते है।
इन तस्करों की गिरफ्तारी के दौरान बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श, उप निरीक्षक अमर नाथ साहनी, कांस्टेबल मनीष कुमार यादव, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल संजय मिश्रा, कांस्टेबल अवधेश पटेल सम्म्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*