जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

NBW के 3 वारण्टी गिरफ्तार, कन्दवा पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले के थाना कन्दवा पुलिस द्वारा 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। 

 

चंदौली जिले के थाना कन्दवा पुलिस द्वारा 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। 


बताते चले कि डॉ0  अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्त व वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना कन्दवा द्वारा गठित टीम के सहयोग से एनबीडब्लू वारण्टी 1.भरत पुत्र शोभनाथ  2.चतुरधुन पुत्र शोभनाथ 3.अयोध्या पुत्र कमलनाथ समस्त निवासीगण ग्राम कन्दवा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली सम्बन्धित  मु0नं0 301/2019  धारा 323/504/506/325 भादवि को उनके घर से समय करीब 08.40 बजे गिरफ्तार किया गया । 


उपरोक्त वारण्टी के विरुद्ध मा0 न्यायालय से NBW जारी हुआ था , जो काफी दिनो से फरार चल रहे थे, जिनको कन्दवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।  

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श, उप निरीक्षक अमरनाथ साहनी, कांस्टेबल संजय मिश्रा, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल राकेश यादव सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*