जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ में कन्या पूजन कार्यक्रम, 9 दिन के संकीर्तन का समापन

आज नवरात्रि के नवें दिन मठ के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से ही हम सभी लोग मिलकर अघोरोन्ना परो मंत्र: नास्ति तत्त्वम गुरो परम, हरे राम– हरे कृष्ण नाम का संकीर्तन लगातार नौ दिन तक कराते हैं।
 

नौ देवी के रूप में कन्याओं का किया पूजन

कन्याओं को भोजन कराकर लिया आशीर्वाद

9 दिनों से मठ परिसर में चल रहा था संकीर्तन

चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड के रामगढ़ में स्थित बाबा कीनाराम मठ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को चैत्य नवरात्रि के नौवें दिन सनातनी विधि विधान से कन्या पूजन किया गया।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण अंचल से आती हुयी कन्याओं को माता रानी का स्वरूप मानते हुये उन बारह कन्याओं का तथा तीन बालकों का भैरव बाबा का स्वरूप मानते हुए पांव पखारा गया तथा उन सभी का श्रृंगार कर पूजा-पाठ करने के बाद उन्हे भोजन करा कर दान दक्षिणा देकर विधिवत विदाई दी गई।

Kanya Pujan
आज नवरात्रि के नवें दिन मठ के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से ही हम सभी लोग मिलकर अघोरोन्ना परो मंत्र: नास्ति तत्त्वम गुरो परम, हरे राम– हरे कृष्ण नाम का संकीर्तन लगातार नौ दिन तक कराते हैं। साथ ही सभी आये साधु सन्त भक्तों को महाप्रसाद का वितरण भी करते हैं। जगत कल्याण की भावना पूरे विधिविधान से 9 दिन पूरे-पूरे मनोयोग के साथ बाबा गौतम राम के दिशा निर्देश में पूरी की जाती है।

Kanya Pujan
इस दौरान मुख्य रूप से लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंधक धनंजय सिंह, प्रभुनारायण सिंह, देवदत्त पांडेय, सुधींद्र पांडेय, पंकज पांडेय, सीताराम यादव, मुहम्मद रफीक, प्रभुनाथ पांडेय, शिवाजी सिंह, मोती बाबा, संतोष पटेल, अमृत पाठक, मुलायम यादव, श्याम प्रकाश पांडेय, दिनेश सोनकर, दीपक कुमार, मुकेश साहनी, अशोक मौर्या, बंटी माली इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Kanya Pujan

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*