कमालपुर के सिद्धपीठ धाम खड़ान में 13 मार्च से 5 दिवसीय महोत्सव का आयोजन

बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के वार्षिक महोत्सव का आयोजन
गंगा जल कलश यात्रा और संकीर्तन से होगी महोत्सव की शुरुआत
श्रद्धालुओं का हर साल लगता है जमावड़ा
चंदौली जिले के सिद्धपीठ धाम खड़ान में 13 मार्च से पांच दिवसीय सिद्धपीठ महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव की शुरुआत प्रातः 8 बजे गंगा जल कलश यात्रा और संकीर्तन से होगी। यह गुरुदेव देवाधिदेव श्री श्री 1008 परमहंस बाबा प्रसन्नदास जी महाराज का वार्षिक महोत्सव है।

आपको बता दें कि 14 मार्च को प्रातः बाबा का खड़ाऊ पूजन और श्रृंगार होगा। 15 से 17 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय मानस कथा का आयोजन किया जाएगा। 15 मार्च की रात 8 बजे से प्रदेश के मशहूर कवियों का कवि सम्मेलन होगा।
16 मार्च को रात 10 बजे सुधीर लाल यादव और खुशी यादव बिरहा लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। 17 मार्च को रात 8 बजे से प्रसिद्ध कलाकार भोजपुरी संगीत और झांकी की प्रस्तुति देंगे।
जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। युवाओं में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है।
बाबा प्रसन्नदास में ग्रामीणों की गहरी आस्था के कारण हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। क्षेत्र और गांववासियों का महोत्सव में भरपूर सहयोग मिलता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*