जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मायके से छठ पूजा करके घर लौट रही खुशबू की बाइक से गिरकर मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल  108 एम्बुलेंस को फोन करके मौके पर बुलाया और घायल महिला को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य पर लाकर उपचार कराने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही खुशबू को मृत घोषित कर दिया।
 

सड़क पर बाइक फिसलने से एक्सीडेंट

बाइक से गिरने से खुशबू को लगी गहरी चोट

अस्पताल जाते-जाते हो गयी महिला की गिरकर मौत

चंदौली जिले के सकलडीहा थाने के पपौरा गांव के समय अनियंत्रित बाइक होने से महिला की गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर ग्रामीणों ने घायल को 108 एंबुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही घायल महिला को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृत महिला खुशबू देवी (उम्र 22 साल)  पति विजय कुमार निवासी बरडीहा की रहने वाली है। मृतक खुशबू के तीन बच्चे हैं, जिसमें राखी 6 साल की, गोलू 5 साल का और चिगना 4 साल का है।  मृतिका अपने मायके  हरधनजुड़ा गांव में छठ करने के लिए गयी हुयी थी।  वहां से मृतका अपने चचेरे भाई नंद कुमार के साथ बाइक से वापस अपने घर की ओर जा रही थी कि अचानक पपौरा गांव के समीप बाइक फिसल कर गिर गयी। जिससे महिला सड़क पर गिर कर जख्मी हो गई।

 Khushabu Died

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल  108 एम्बुलेंस को फोन करके मौके पर बुलाया और घायल महिला को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य पर लाकर उपचार कराने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही खुशबू को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद  इस घटना की सूचना परिजनों को दिया गया तो पूरे परिवार में मातम सा छा गया। वहीं परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*