जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोटे के विवाद में हो चुकी है हत्या, बिना पुलिस के हो रही है चयन की खुली बैठक

चंदौली जिले के बलुआ थाने इलाके के चर्चित महड़ौरा गांव में कोटेदार चयन को लेकर हो रहा खुली बैठक में पुलिस विभाग ने कोई सहयोग नहीं किया तो..........
 

कोटे के विवाद में हो चुकी है हत्या

बिना पुलिस के हो रही है चयन की खुली बैठक

चंदौली जिले के बलुआ थाने इलाके के चर्चित महड़ौरा गांव में कोटेदार चयन को लेकर हो रहा खुली बैठक में पुलिस विभाग ने कोई सहयोग नहीं किया तो बिना पुलिस-प्रशासन के सहयोग से गांव में खुली बैठक का आयोजन कराया जा रहा है। 

आपको बता दें कि महड़ौरा बलुआ थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव में आता है। महड़ौरा गांव में कोटे को लेकर छिड़ी रारा में दो लोगों की हत्याएं भी हो चुकी हैं। इसके लिए आज भी गांव में पीएसी बल तैनात करके रखा गया है। 

कहा जा रहा है कि मामले में फोर्स न दिए जाने के पीछे बलुआ थानाध्यक्ष ने फ़ोर्स की कमी बताई और कहा कि थाने की फोर्स वीआईपी ड्यूटी में जा चुकी है। इसलिए गांव में फोर्स नहीं भेजी जा सकती है।

फिलहाल गांव में चहनियां एडीओ पंचायत चंद्र भूषण दुबे की देखरेख में पंचायत की खुली बैठक चल रही है और कोटेदार के चयन की प्रक्रिया की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*