फरार अरविंद के घर पर कुर्की का नोटिस, गांव भर में हुयी मुनादी
सोनभद्र जिले के चोपन थाने का मामला
अरविंद के विरुद्ध दर्ज है NDPS एक्ट का मुकदमा
फरार अभियुक्त के घर चस्पा हुई नोटिस
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बलारपुर निवासी अरविंद यादव एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था। जिसके घर पर नोटिस चस्पा की गई है। सोनभद्र जिले के चोपन थाने में दर्ज मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चंदौली जनपद के बलारपुर निवासी के घर पर 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा किया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोनभद्र जिले के चोपन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अरविंद यादव पुत्र शेषनाथ यादव निवासी बलारपुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के विरूद्ध मुकदमा दर्ज है। न्यायालय ने फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गई है।
इसके अनुपालन में पुलिस ने अभियुक्त के घर बलारपुर- चंदौली पहुंच कर गांव के प्रधान मनोज कुमार व अन्य लोगों की मौजूदगी में डुगडुगो पिटवाकर मुनादी कराया गया और न्यायालय द्वारा जारी 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*