11,000 वोल्ट करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
धीना थाना क्षेत्र के रामरूपदासपुर गाँव की घटना
11,000 वोल्ट की लाइन के संपर्क में आते ही झुलसा मजदूर
सीढ़ी पर काम करते समय हुआ करंट हादसा
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रामरूपदासपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय मजदूर मुसाफिर यादव की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे गांव में एक नवनिर्मित भवन के निर्माण कार्य में जुटे थे। सुबह करीब दस बजे काम के दौरान सीढ़ी के पास ऊंचाई पर चढ़े मुसाफिर यादव अचानक पास से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए। तेज करंट लगने से वे नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बताते चलें कि मृतक मुसाफिर यादव परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी का कार्य करते थे। उनके परिवार में पत्नी मैना देवी, दो पुत्र भरत यादव, राजकुमार यादव, और तीन पुत्रियाँ कंचन यादव, रंजन यादव व विनीता यादव हैं।
घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। गांव में भी इस हादसे को लेकर शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






