चंदौली में वज्रपात से मजदूर की दर्दनाक मौत, भट्टे के टिनशेड में सोते समय चली गयी जान
महेशी गांव में भट्टे के टिनशेड पर गिरी बिजली
सोते समय हो रही बारिश में गिरी थी बिजली
मौत की खबर के बाद परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील अंतर्गत महेशी गांव में रविवार रात तेज बारिश और आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। यहां ईंट भट्टा पर कार्यरत एक मजदूर सुरेंद्र (35 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
टिनशेड के नीचे सो रहा था सुरेंद्र
मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के डुग्गी गांव के निवासी सुरेंद्र महेशी गांव में भूषण सिंह के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। रविवार देर रात वह भट्ठे पर बने टिनशेड के नीचे सो रहा था। तभी तेज गरज के साथ बारिश शुरू हुई और उसी दौरान बिजली सीधे टिनशेड पर गिर गई। बिजली गिरते ही सुरेंद्र झुलस गया और मौके पर ही अचेत हो गया।
भट्टा मालिक ने पहुंचाया अस्पताल
भट्टे के कार्यालय में मौजूद मालिक चंद्रभूषण सिंह व अन्य मजदूरों ने तुरंत सुरेंद्र को धानापुर पीएचसी पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों और सहकर्मियों में कोहराम मच गया।
प्रशासन से मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों व मजदूर संघ ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही वज्रपात से बचाव के लिए उपायों और जागरूकता अभियान की जरूरत पर भी जोर दिया गया।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि प्राकृतिक आपदाएं कितनी अप्रत्याशित और घातक हो सकती हैं, विशेषकर सामान्य मजदूर वर्ग के लिए, जो रोजी-रोटी की तलाश में असुरक्षित हालात में काम करता है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






