जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डायट सकलडीहा के प्रभारी के रूप में लालजी यादव ने लिया चार्ज, बतायी अपनी प्राथमिकताएं

 कमान संभालने के बाद डायट सकलडीहा  की कमान जौनपुर में कार्यरत लालजी यादव ने लिया। प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर कमान संभालने वाले लालजी यादव ने बातचीत में कहा कि शासन स्तर से आए दिशा निर्देशों का पालन करना प्राथमिकता होगी।
 
चंदौली जिले के सकलडीहा डायट पर निवर्तमान डायट प्राचार्या माया सिंह के सेवानिवृत होने पर नवागत डायट प्राचार्य लालजी यादव ने कार्यभार ग्रहण करके अपनी प्राथमिकताएं बतायी हैं। साथ ही विभागीय सहयोगियों का सहयोग मांगा।

 कमान संभालने के बाद डायट सकलडीहा  की कमान जौनपुर में कार्यरत लालजी यादव ने लिया। प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर कमान संभालने वाले लालजी यादव ने बातचीत में कहा कि शासन स्तर से आए दिशा निर्देशों का पालन करना प्राथमिकता होगी। इसके साथ-साथ प्राथमिक स्तर पर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार एवं डिजिटल शिक्षा को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसको मूल रूप से जमीनी स्तर पर उतरना एवं निपुण भारत लक्ष्य के तहत बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान कराना ही पहली प्राथमिकता होगी।

 बताते चलें कि नवागत डायट प्राचार्य लालजी यादव शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे अहम पदों पर कार्य करते हुए कई जनपदों में अपनी सेवाएं दी हैं। वही कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अपने कर्मचारियों संग बैठक कर विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर शिक्षा गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आपको बता दें कि डायट प्राचार्या माया सिंह अपना कार्यकाल पूरा कर फरवरी में सेवानिवृत हो गई हैं। इस मौके पर डायट प्रवक्ता राजेश सिंह, कार्यालय सहायक रामाशंकर यादव, कमर अयूब, वरिष्ठ सहायक प्रशांत कुमार, एवं विभिन्न कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*